JCI Vama Capital द्वारा आयोजितहनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति रस में डूबी विशाल भजन संध्या का भव्य आयोजन
दिनांक 12 अप्रैल 2025 को JCI Vama Capital के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर Fun Festa Ground, शैलेन्द्र नगर में एक भव्य एवं भावमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। संपूर्ण आयोजन स्थल को भगवा ध्वजों से सजाया गया था, और वातावरण “जय श्रीराम” और “जय हनुमान” के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत एक अत्यंत भावपूर्ण दृश्य से हुई, जब लगभग 700श्रद्धालुओं ने मिलकर दीये से दीया प्रज्वलित किया और 108 आरती की थालियों के साथ सामूहिक आरती की। इस अनोखी शुरुआत ने पूरे माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे माननीय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से आयोजन की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान की। विशेष अतिथि के रूप में पधारे – माननीय विधायक (दक्षिण) श्री सुनील सोनी, माननीय महापौर श्रीमती मीनल चौबे, एवं माननीय पार्षद, वार्ड 57 श्री अमर गिर्धारी जी।
इस अवसर पर Chairman PPPJFR Rajesh Agrawal sirकी गरिमामयी उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही, जिनकी मौजूदगी ने आयोजन को विशेष सम्मान प्रदान किया।
भजन संध्या की विशेष प्रस्तुति बीकानेर (राजस्थान) से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक व परम गुरु भक्त पिंटू स्वामी (सिद्धार्थ डागा) द्वारा दी गई, जिनकी मधुर स्वर-लहरियों और भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
इस आयोजन में कुल मिलाकर लगभग 1200 श्रद्धालु सपरिवार उपस्थित रहे। JCI Vama Capital चैप्टर के सभी सदस्य अपने परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही, सुपर चैप्टर के सदस्यगण भी बड़ी श्रद्धा से उपस्थित रहे।
उपस्थित पदाधिकारीगण: • Jc. आस्था बाफना – प्रेसिडेंट • Jc. लीना वाधेर – फाउंडर प्रेसिडेंट • Jc. आंचल पंजवानी – चैप्टर इंचार्ज • Jc. रुपाली दुबे – चैप्टर कन्वेनर • Jc. शिल्पा काबरा – IPP • Jc. शीखा गोल्चा – प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर • Jc. दिया मूलचंदानी – प्रोग्राम डायरेक्टर • Jc. रक्षा जैन – प्रोग्राम डायरेक्टर • Jc. दिव्या जैन – को-ऑर्डिनेशन टीम सदस्य
सभी ने अपने कर्तव्यों को समर्पण और भावनात्मक ऊर्जा के साथ निभाया, जिससे यह आयोजन हर दृष्टि से सफल, भव्य और अविस्मरणीय सिद्ध हुआ।इस संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी JCI Vama Capital चैप्टर की PRO Jc. पल्लवी मिश्रा द्वारा साझा की गई।
JCI Vama Capital इस भक्तिपूर्ण संध्या में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं, गणमान्य अतिथियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट करता है।
संपर्क:PRO – Jc. Pallavi Mishraमोबाइल: 8085558554
दिनांक 12 अप्रैल 2025 को JCI Vama Capital के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर Fun Festa Ground, शैलेन्द्र नगर में एक भव्य एवं भावमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। संपूर्ण आयोजन स्थल को भगवा ध्वजों से सजाया गया था, और वातावरण “जय श्रीराम” और “जय हनुमान” के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत एक अत्यंत भावपूर्ण दृश्य से हुई, जब लगभग 700श्रद्धालुओं ने मिलकर दीये से दीया प्रज्वलित किया और 108 आरती की थालियों के साथ सामूहिक आरती की। इस अनोखी शुरुआत ने पूरे माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे माननीय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से आयोजन की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान की। विशेष अतिथि के रूप में पधारे – माननीय विधायक (दक्षिण) श्री सुनील सोनी, माननीय महापौर श्रीमती मीनल चौबे, एवं माननीय पार्षद, वार्ड 57 श्री अमर गिर्धारी जी।
इस अवसर पर Chairman PPPJFR Rajesh Agrawal sirकी गरिमामयी उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही, जिनकी मौजूदगी ने आयोजन को विशेष सम्मान प्रदान किया।
भजन संध्या की विशेष प्रस्तुति बीकानेर (राजस्थान) से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक व परम गुरु भक्त पिंटू स्वामी (सिद्धार्थ डागा) द्वारा दी गई, जिनकी मधुर स्वर-लहरियों और भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
इस आयोजन में कुल मिलाकर लगभग 1200 श्रद्धालु सपरिवार उपस्थित रहे। JCI Vama Capital चैप्टर के सभी सदस्य अपने परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही, सुपर चैप्टर के सदस्यगण भी बड़ी श्रद्धा से उपस्थित रहे।
उपस्थित पदाधिकारीगण: • Jc. आस्था बाफना – प्रेसिडेंट • Jc. लीना वाधेर – फाउंडर प्रेसिडेंट • Jc. आंचल पंजवानी – चैप्टर इंचार्ज • Jc. रुपाली दुबे – चैप्टर कन्वेनर • Jc. शिल्पा काबरा – IPP • Jc. शीखा गोल्चा – प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर • Jc. दिया मूलचंदानी – प्रोग्राम डायरेक्टर • Jc. रक्षा जैन – प्रोग्राम डायरेक्टर • Jc. दिव्या जैन – को-ऑर्डिनेशन टीम सदस्य
सभी ने अपने कर्तव्यों को समर्पण और भावनात्मक ऊर्जा के साथ निभाया, जिससे यह आयोजन हर दृष्टि से सफल, भव्य और अविस्मरणीय सिद्ध हुआ।इस संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी JCI Vama Capital चैप्टर की PRO Jc. पल्लवी मिश्रा द्वारा साझा की गई।
JCI Vama Capital इस भक्तिपूर्ण संध्या में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं, गणमान्य अतिथियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट करता है।
संपर्क:PRO – Jc. Pallavi Mishraमोबाइल: 8085558554