*आम आदमी पार्टी लोकसभा दुर्ग द्वारा धूमधाम से मनाई गयी अम्बेडकर जयंती*


*आम आदमी पार्ट दुर्ग लोकसभा**14/04/2025*
*आम आदमी पार्टी लोकसभा दुर्ग द्वारा धूमधाम से मनाई गयी अम्बेडकर जयंती*
*बाबासाहेब अम्बेडकर जी के सामाजिक न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांत हमारे प्रेरणा स्रोत-देवेंद्र सिंह भाटिया राज्य सह सचिव,गीतेश्वरी बघेल लोकसभा अध्यक्ष दुर्ग, ज्ञान प्रकाश तिवारी लोकसभा सचिव AAP*
(दुर्ग), 14 अप्रैल 2025। आम आदमी पार्टी लोकसभा दुर्ग (दुर्ग) द्वारा विभिन्य स्थान अंबेडकर स्कूल मरोदा दुर्ग ग्रामीण विभानसभा, आजाद चौक ,रिसाली नगर निगम ,अंबेडकर चौक भिलाई विधानसभा, पंचशील नगर भिलाई3-चरोदा निगम में पार्टी द्वारा संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी के 134वीं जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर गीतेश्वरी बघेल(जिला लोक सभा अध्यक्ष) ने बताया कि हमारी पार्टी ने डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी के सिद्धांतों का हमेशा सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के बाद, डॉ. अंबेडकर को संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, उन्होंने भारतीय संविधान को एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी दस्तावेज के रूप में तैयार किया। संविधान में उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को मूल आधार बनाया। उन्होंने दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की ताकि उन्हें समान अवसर मिल सके। उनका यह कार्य भारत के सामाजिक ढांचे में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया।
पावर हाउस अंबेडकर चौक में सुंगंध वंदना संघ की ओर से संजय बागड़े एवम महेंद्र वाघमारे द्वारा आम आदमी पार्टी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया । “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।”आज इसी विचार को आम आदमी पार्टी के राज्य समिति सदस्य देविंदर भाटिया जी ने कार्यक्रम में भी दोहराया। भाटिया जी ने आग्रह किया कि हम इस नारे को केवल शब्दों तक सीमित न रखें, बल्कि अपने जीवन में उतारें।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें बाबा साहेब के उस भारत के सपने को साकार करना है, जहाँ हर किसी को बराबरी का हक़ मिले, और कोई भी जाति, धर्म या वर्ग के आधार पर पीछे न छूटे।आज जब हम अंबेडकर जयंती को मना रहे हैं, तो हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय की स्थापना करें, शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाएं, और भारत को एक सशक्त, समान और समावेशी राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की ओर से देविंदर सिंह भाटिया,गीतेश्वरी बघेल,ज्ञान प्रकाश तिवारी,जसप्रीत सिंह,सतीश साहू,अजय रामटेके, पंकज तिवारी,राजेंद्र कुमार, मेना टांडी,राजेंद्र बाघ देवतारी टांडी ,रैमन बाई ,पुष्पा देवांगन ,भगवती साहू ,भानुमति देशलहरा ,पुन्नी भाई ढीढी,कल्याणी ढीढीलक्ष्मी निर्मलकर, चंद्रकला निर्मालकर, देवकी साहू,ईश्वर साहू,काव्यान साहू,भावेश साहू,वैभव साहू,मोहसिन अहमद उपस्थित रहे।
ज्ञान प्रकाश तिवारी*आम आदमी पार्टी लोकसभा सचिव दुर्ग छत्तीसगढ़*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *