*प्रतिभागियों ने जानी जेसीआई की बारीकिया*
सुपर चैप्टर ऑफ रायपुर द्वारा चेयरमैनशिप एंड पाल्यामेंट्री प्रोसिजर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इसके मुख्य प्रशिक्षक ऑथर अमितेश पाठक एवं सह प्रशिक्षक नेशनल ट्रेनर आंचल पंजवानी थे प्रशिक्षण के दौरान जेसीस की कार्यप्रणाली के साथ बताया गया कि किसीभी कार्यक्रम या मीटिंग को कैसे सुचारू रूप से संचालित किया जाएगेम एक्टिविटी और उदाहरणों द्वारा हर सदस्य को उनकी जिम्मेदारी को समझाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेंटर राजेश अग्रवाल एवं विशेष अतिथि कोच अमिताभ दूबे रहेलीना वाढ़ेर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डायरेक्टर चित्रांक चोपड़ा एवं अध्यक्ष सौरभ पोपटानी,सिद्धार्थ मुकीम, धनश्री भट्ट, आस्था गुप्ता, आदित्या टीकरिया, राहुल देव, नैन्सी बरडिया, धरा वीरानी, आकांक्षा प्रीत, रौनक बैगानी, संयम गोलछा, त्रिलोचन साहू सहित 106 सदस्यों ने इस प्रशिक्षण का लाभ लिया
सुपर चैप्टर ऑफ रायपुर द्वारा चेयरमैनशिप एंड पाल्यामेंट्री प्रोसिजर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इसके मुख्य प्रशिक्षक ऑथर अमितेश पाठक एवं सह प्रशिक्षक नेशनल ट्रेनर आंचल पंजवानी थे प्रशिक्षण के दौरान जेसीस की कार्यप्रणाली के साथ बताया गया कि किसीभी कार्यक्रम या मीटिंग को कैसे सुचारू रूप से संचालित किया जाएगेम एक्टिविटी और उदाहरणों द्वारा हर सदस्य को उनकी जिम्मेदारी को समझाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेंटर राजेश अग्रवाल एवं विशेष अतिथि कोच अमिताभ दूबे रहेलीना वाढ़ेर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डायरेक्टर चित्रांक चोपड़ा एवं अध्यक्ष सौरभ पोपटानी,सिद्धार्थ मुकीम, धनश्री भट्ट, आस्था गुप्ता, आदित्या टीकरिया, राहुल देव, नैन्सी बरडिया, धरा वीरानी, आकांक्षा प्रीत, रौनक बैगानी, संयम गोलछा, त्रिलोचन साहू सहित 106 सदस्यों ने इस प्रशिक्षण का लाभ लिया