JCI वामा कैपिटल द्वारा आयोजितहनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर परविशाल भजन संध्या में पधारने हेतु हार्दिक आमंत्रण



JCI Vama Capital द्वारा आयोजितहनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर परविशाल भजन संध्या में पधारने हेतु हार्दिक आमंत्रण
सभी शहरवासियों को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि JCI Vama Capital के तत्वावधान में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन आज, दिनांक 12 अप्रैल 2025, को किया जा रहा है।
यह भक्तिमय संध्या Fun Festa Ground, शैलेन्द्र नगर में शाम 7:30 बजे से प्रारंभ होगी।
कार्यक्रम की विशेष शोभा बढ़ाने आ रहे हैं राजस्थान (बिकानेर) के सुप्रसिद्ध भजन गायक, परम गुरु भक्त पिंटू स्वामी (सिद्धार्थ डागा), जो अपनी मधुर वाणी से भक्ति रस की वर्षा करेंगे।
हम समस्त नगरवासियों को सपरिवार इस दिव्य आयोजन में पधारने हेतु हार्दिक आमंत्रण देते हैं।आइए, इस भजन संध्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें एवं श्री हनुमान जी की कृपा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
स्थान: Fun Festa Ground, शैलेन्द्र नगरसमय: शाम 7:30 बजे सेतिथि: 12 अप्रैल 2025आयोजक: JCI Vama Capital
आपकी उपस्थिति इस आयोजन को और भी सफल व मंगलमय बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *