आत्मानंद स्कूल मोवा मे ABVP ने 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले तिलक लगाकर बढ़ाया हौसला दी सफलता की शुभकामनाएं,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रायपुर महानगर उत्तर भाग के इकाई द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को तिलक लगाकर और उत्साहवर्धन करके शुभकामनाएं दी गई। यह आयोजन नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों वाले विद्यालयों में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें परीक्षा में सफलता के लिए बधाई भी दी गई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर भाग के सह मंत्री संकल्प राजकमल ,नगर सह मंत्री जैश सिद्दक ,होलीक्रॉस कापा के विद्यालय प्रमुख तालिश ख्वाजा ,कंबर अली, जयेश अन्दानी संग अन्य कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन की 12 की बोर्ड परीक्षा की शूर्वत में इनहोने छात्रो को तिलक बंदन कर पैनीबोटल बता छात्रो का मनोबल बढ़ाया और शुभकामनाएं दी।