बचेली- वर्षिक मिलन समारोह उत्तर प्रदेश-बिहार सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति बचेली के वर्षिक मिलन समारोह का आयोजन

अयान न्यूज भांसी दंतेवाड़ा से

रिपोर्टर… असीम पालमोबाईल…8815551955
बचेली- वर्षिक मिलन समारोहउत्तर प्रदेश-बिहार सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति बचेली के वर्षिक मिलन समारोह का आयोजन 20/03/2024 को समिति के भवन मे किया गया
दंतेवाड़ा बचेली के मुख्य अतिथि के रूप मे एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महा प्रबंधक पी.रामायण सर व वशिष्ट अतिथि एस.के.एस.चंद्रा, डा. राजेश श्रीवास्तव, राकेश रंजन, एस.के. पांडे उपस्थित रहे lइस कार्यक्रम मे मुख अतिथि व अतिथि गण का सम्मान समिति के पदाधिकारीयों के द्वारा पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया l समिति के वरिष्ठ सदस्य सुरेश राय जी का परियोजना से सेवानिवृत उपरांत समिति द्वारा पुष्पगुच्छा व स्मृतिचिन्ह भेट कर सम्मान किया गया l इस कार्यक्रम मे मुख़ अतिथि के द्वारा अपने सम्बोधन मे समिति के विभिन्न कार्यकलापो व मिलन समारोह के आयोजन के लिए समिति को बधाई दिया गया lमुख्य अतिथि द्वारा समाज के सचिव सुखबीर सिंह चौहान के सुपुत्र विवेक सिंह चौहान को यूपीएससी के अंतर्गत सीडीएस के परीक्षा मे पूरे भारत मे पांचवा स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष मे स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवे प्रिंट मीडिया के पत्रकार किरण भदौरिया, जितेंद्र चौधरी, डूंगरमल सोनी को समिति द्वारा स्मृतिचिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात तहसिल साहू समाज, उत्कल समाज, बन्गिय समाज, आंध्रा समाज के पदाधिकारियो का सम्मान किया गयाl इसी कड़ी मे इंटक के पदाधिकारी का भी सम्मान किया गया l समिति के द्वारा सभी अतिथियों व समाज के सदस्यो के लिये रात्री भोज की व्यवस्था की गई जिसमे उत्तरप्रदेश बिहार के प्रमुख व्यंजनों के लुफ्त उठाये इस कार्यक्रम मे मधुर संगीत के द्वारा समाज जे आनंद पांडे, राजेश दुबे, पुष्पा वर्मा, निशा तिवारी, रानी दुबे के द्वारा परम्परिक गीत गा कर समा बांधा गया अंत मे सभी अतिथियों का समाज के अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गयाइस सफल आयोजन का मंच संचालन समिति के सदस्य आनंद पांडे के द्वारा किया गया l
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने मे समिति के अध्यक्ष ए.के.बंसल, उपाध्यक्ष कमलेश दुबे, सचिव सुखबीर सिंह चौहान , सयुक्त सचिव संजय सिंह तथा समाज के महिलाओ व सदस्यो का विसेस योगदान रहा l
असीम पाल ब्यूरोदंतेवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *