मोवा थाना के पुलिसकर्मी की दबगई जबरिया अवैध वसूली के लिए हाइवा को किया बलपुर्वक जप्त

अफरोज ख़्वाजा :- मिली जानकारी के अनुसार हरिओम कंस्ट्रक्शन की हाइवा क्रमांक cg. 04. Jd. 5151 गाड़ी चालक भूपेंद्र मुरुम ले कर दलदल शिवनी की और जा रहा था जिसे मोवा थाना के किसी खेलन साहूपुलिस कर्मी जो की शासकीय वाहन बोलेरो क्रमांक cg 03 5446 ने रात को 1.30 के आस पास रोका गाड़ी के पुरे कागजात चेक किए रायल्टी चेक किया सब सही पाने के बावजूद उसने गाड़ी चालक का मोबइल छीन लिया वा बंद करके चालक को गाली गलोच करते हुवे गाड़ी को बल पूर्वक अपने थाने मोवा ले आया गाड़ी मालिक ने बता की ये घटनाए रोजाना रात को और भी गाड़ी वालो के साथ होती हैँ दो दिन पूर्व भी मेरी गाड़ी को इसी शासकीय वाहन वा इसी पुलिस कर्मी द्वारा रोका गया था और आ कर मिलने की सलहा दी थी किसी कारण वस मै नहीं जा सका जिसकी नारजगी के तहत मुझे आज ये सब झेलना पड़ रहा हैँ पीड़ित वाहन मालिक वेदप्रकाश तिवारी मोबइल नंबर 9977852332 गाड़ी वर्तमान मे मोवा थाना परिसर मे खड़ी हैँ गाड़ी के पूर्ण दस्तावेज वा चाबी उसके पास हैँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *