अक्षय तृतीया के अवसर पर विप्र बंधुओ द्वारा घरों में रहकर भगवान परशुराम जी पूजा की गई

अक्षय तृतीया के अवसर पर विप्र बंधुओ द्वारा घरों में रहकर भगवान परशुराम जी पूजा की गई

समग्र विप्र बंधुओ द्वारा घरों पर शाम को एक साथ दीप प्रज्वलित कर कोरोना नामक विश्वव्यापी संक्रमण से जल्द मुक्ति की प्रार्थना कर खुश-हाली शांति की कामना मांगी गई- डॉ.विकास पाठक

रायपुर/26 अप्रैल 2020 अक्षय तृतीया के अवसर पर लॉकडाउन के चलते कोरोना नामक संक्रमण से बचाव के लिए विप्र बंधुओ द्वारा घरों पर पूजा अर्चना कर घरों में शाम के समय विप्र बंधुओ द्वारा एक साथ एक समय पर दीप प्रज्वलित कर इष्टदेव भगवान परशुराम जी की पूजा की गई वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के शहर महामंत्री डॉ.विकास पाठक ने बताया कि आज अक्षय तृतीया पर जन कल्याण भगवान परशुराम जी की प्रतिवर्ष पूजा अर्चना सभी विप्र बंधु एक साथ करते है पर इस वर्ष कोरोना नामक विश्वव्यापी संक्रमण ओर लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस को भगाने हेतु घरों पर रहकर इष्टदेव भगवान परशुराम जी की पूजा कर सभी विप्रबन्धुओ द्वारा एक साथ एक समय पर 7,9,11,दीप प्रज्वलित किया गया जिसमें सभी विप्रजनों ने कोरोना नामक बीमारी से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाने ओर समाज देश को सुख-शांति की प्रार्थना किये।

भवदीय,
डॉ.विकास पाठक
शहर महामंत्री,
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन रायपुर

प्रवक्ता काँग्रेस रायपुर पश्चिम
मो.9300291891

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *