रायपुर ,लोकसभा चुनाव में इस बार कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा ,ओडिशा के कोरापुट लोकसभा के युवा कांग्रेस के IYC कोऑर्डिनेटर बन कर पार्षद मिलिंद गौतम “चलो पंचायत चलो वार्ड ” एवं गारंटी कार्ड शिविर के तहत गांव-गांव में दौरा कर कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प दिला रहे है ।जिसका उन्हें जनता भरपूर साथ दे रही ,साथ ही युवाओ के इस पहल की चारो ओर तारीफ हो रही ,वही ओडिशा कांग्रेस प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री टी.एस सिंहदेव ने पार्षद मिलिंद गौतम के द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की ! “चलो पंचायत चलो वार्ड ” कार्यक्रम में महिलाओं का काफी रुझान देखने मिल रहा युवाओ में भी इस कार्यक्रम को ले कर काफी उत्साह है ,
प्रदेश युंका महासचिव एवं पार्षद मिलिंद गौतम ओडिशा के कोरापुट के गांव गांव में कर रहा कांग्रेस को मजबूत
