अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद मुजाहिद के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम के सदस्यों के कार्य को देखते हुए पदोन्नति किया गया

*अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग* के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री *डॉ मोहम्मद मुजाहिद* जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम के सदस्यों के कार्य को देखते हुए पदोन्नति करते हुए श्री *अजीम खान* प्रदेश अध्यक्ष से पूर्वी भारत जोन में जन संपर्क अधिकारी ( Public Relation Officer) , *श्री गुरदीप सिंघ* प्रदेश अध्यक्ष और *श्री लक्ष्मण सेन* को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है ये जिम्मेदारी उनके संस्था के प्रति कार्य और समाज हित को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है ।
संस्था इस उम्मीद से सभी को पदोन्नति किया गया है कि आगे ऐसे ही संस्था में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएंगे और नई सदस्यों की टीम बनायेंगे , और छत्तीसगढ़, पूर्वी भारत जोन में अच्छे से काम करेंगे ।
संस्था इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं देती है । 🙏🏻💐
*शब्बीर अहमद* जोनल महासचिव पूर्वी भारत जोन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *