*राम मंदिर जीर्णोद्धार के प्रथम वर्षगांठ पर “अग्र वंशावली और इतिहास गोष्ठी”का आयोजन*
*प्राचीन वंशावली “वसुधैव कुटुंबकम्” का विमोचन, कोष पीढ़ियों को इतिहास की मिलेगी जानकारी*
रायपुर। आयोध्या में भगवान श्री राम के दिव्य मंदिर जीर्णोद्धार की प्रथम पावन वर्षगाठ पर आज अग्रवाल समाज की अग्र वंश शोध परिषद् द्वारा वार्षिक कार्यक्रम “अग्र वंशावली और इतिहास गोष्ठी” का आयोजन किया गया,उक्त जानकारी देते हुए गोपाल कृष्ण भीमसरिया ने बताया कि वंशावली शोध परिषद के अध्यक्ष हर्षवर्धन गोयल,अरुण लाठ(कलकत्ता), भारत भूषण अग्रवाल(बीकानेर), डॉ विजय मित्तल (भुसावल),टीकमचंद कंदोई (शार्दुलपुर) , श्रीराम शंकर खेमका (कलकत्ता), डॉ लोकमणि बंसल (कोटा), रितेश भारूका (महाराष्ट्र) सहित सैकड़ों अग्र स्वयंसेवीयो ने अपने विचार रखे।
श्रीमती लता लाठ द्वारा प्रस्तुत वंशावली पर रचित कविता सबको बहुत सुंदर लगी एवं सभी का मन मोह लिया। इस सभा में अरुण लाठ द्वारा सिंगल गोत्र लाठ परिवार पर लिखी पुस्तक का विमोचन हुआ,उक्त 450 पृष्ठों की विस्तृत पुस्तक में आकर्षक डिज़ाइन, गुणवत्ता, लाठ परिवार की पैतीस पीढ़ियों की क्रमवार वंशावली, वरिष्ठ लाठ सदस्यों की छायाचित्र, समाज में योगदान और उपलब्धियों का वर्णन किया गया है। यह पुस्तक अग्रवाल समाज की धरोहर है और आने वाले अनेक वर्षों तक इतिहास की जिज्ञासुओं का ज्ञान वर्धन करती रहेगी, इसी अवसर पर अग्रवालों की वृहद् वंशावली सूचि,”वसुधैव कुटुंबकम्” का विस्तृत कोष वार्षिक अंक 2024 विमोचित किया गया, यह प्राचीन वंशावली कोष पीढ़ियों को इतिहास की जानकारी देगा। लाठ वंशावली पुस्तक अपनी तरह का एक अनूठा सनातनी प्रयास है,इस पुस्तक के प्रकाशन से सनातन संस्कृति का संरक्षण और एक सार्थक प्रयास होगा,साथ ही अपनी समृद्ध संस्कृति को अपनी जड़ों को पुनः बल प्रदान करेगा।