*रायपुर नगर निगम चुनाव हेतु आम आदमी पार्टी की अहम बैठक, दावेदारों पर चर्चा जारी*
रायपुर- आम आदमी पार्टी की अहम बैठक रायपुर प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न, बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ,प्रदेश महासचिव वदूद आलम,प्रदेश प्रवक्ता सूरज उपध्याय, प्रदेश संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा, रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष पुनारद निषाद सहित ,कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय झा, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष रिजवान शरीफ , CYSS प्रदेश अध्यक्ष आदित्य मिश्रा सहित रायपुर में निवासरत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
आज की बैठक रायपुर नगर निगम चुनाव को लेकर काफी अहम इसलिए भी थी क्योंकि आज की बैठक के दौरान सभी वार्डो से प्रत्याशी बनाय जाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने वार्ड से दावेदारी भी पेश की दावेदारों में चौकाने वाली बात रही जिसमें कुछ वार्डो से अन्य पार्टी के पदाधिकारीयो ने भी आम आदमी पार्टी में अपनी दावेदारी पेश की है। हालांकि अभी सभी के आवेदन को ले लिया गया है ।
आज की मीटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि आज की बैठक पार्टी कार्यालय में तो हो गई लेकिन अब अगली सभी बैठके वार्डो में किये जायेंगे जिन वार्डो में जनता अबतक के निर्वाचित पार्षदों के कार्यो से असंतुष्ट है एवं तीसरा विकल्प चाहती है हम वहाँ पूरी दमदारी से आम आदमी पार्टी को तीसरा विकल्प के रूप में देने का प्रयास करेंगे व जीत दर्ज करेंगे आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का झुकाव बढ़ा है हम उनके इस प्रेम के सहारे निगम में प्रवेश करेंगे ।