*महानदी किनारे अवैध डंपिंग पर प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज की बड़ी कार्यवाही निसदा के सभी पत्थर खदान किए बंद*
महानदी किनारे अवैध मलबा भंडारण को लेकर खनिज विभाग ने जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए निसदा में संचालित सभी पत्थर खदानों पर ताला जड़ दिया है और सभी खदान संचालकों को नोटिस जारी किया इनमें एक अवैध रुप से संचालित खदान को सील भी किया गया है. साथ ही विभाग ने पर्यावरण संरक्षण विभाग को पत्र व्यवहार के माध्यम से जानकरी दी है.चूना पत्थर खदान के मलबे से पटा महानदी का किनाराबता दें, निसदा में महानदी पर बैराज बना हुआ है, जिससे महासमुंद जिले और आरंग रायपुर जिले में जल आपूर्ति होती है. लेकिन पिछले 2 सालों से निसदा में लगभग 8 स्वीकृति पत्थर खदान संचालित हो रही है, बहुत सी खादन बंद पड़ी है जोकि बिना पर्यावरण विभाग के स्वीकृती के खदानों से निकले अपशिष्टों मलबा ओवरबड़न को महानदी के किनारे डंप कर रहे थे. रोजाना सैंकड़ो वाहन से यहां मलबा डंप किया जा रहा था, जिससे महानदी की चौड़ाई सिमट गई है.*कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग ने निसदा से ही 4 गाड़ी अवैध उत्खनन/परिवहन करते हुए 11 जनवरी को पकड़ी गयी थी*