*आचार सहिंता लगाकर बच्चों के भविष्य से सरकार ना करे खिलवाड़, धान खरीदी में भी गड़बड़झाला -गोपाल साहू*


*आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़**18/01/2025*
*आचार सहिंता लगाकर बच्चों के भविष्य से सरकार ना करे खिलवाड़, धान खरीदी में भी गड़बड़झाला -गोपाल साहू*
रायपुर, 18 जनवरी 2025। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू जी ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार राज्य में समय पर नगरीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव करवाने में विफल रही, नगरीय निकाय और पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राज्य सरकार ने सभी जगह प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं और अब जब बच्चों के वार्षिक परीक्षाओं का समय आने वाला है तब सरकार चुनाव के लिए आचार संहिता लगाने वाली है। चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे निश्चित ही बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी और उनके उज्जवल भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ करेगी। राज्य सरकार नीति निर्धारण और व्यवस्थित कार्यकलापों में पूरी तरह फेल है। अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात छत्तीसगढ़ में बन गए हैं।
गोपाल साहू जी ने प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर कहा कि धान खरीदी केंद्र में गड़बड़झाला हो रहा है और पैसे वालों का बोलबाला है साथ ही कई जगह धान खरीदी केन्द्रो में मापदंड से अधिक धान लिया जा रहा है जिसका ढाला भी नहीं हो रहा। कई केंद्रों में पैसे लेकर टोकन काटा जा रहा है जिस कारण प्रदेश के गरीब किसान केंद्रों के दिन रात चक्कर लगा रहे हैं।वहीं प्रबंधक और फड प्रभारियों की लापरवाही से धान के बोरों को संग्रहित करने के लिए बनाए गए चबूतरे के अलावा जमीन पर धान के बोरों का चट्टा लगाया जा रहा है जिसमें ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नहीं किया गया और यदि बारिश होती है तो जमीन पर संग्रहित किये गए धान को भीगने से नहीं रोका जा सकेगा, जिससे शासन को भारी नुकसान हो सकता है। स्पष्ट है कि धान खरीदी की अनियमितता पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
गोपाल साहू जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी सिर्फ बढ़ चढ़कर घोषणा कर देतें और योजना बनाने में सरकार पूरी तरह विफल नजर आ रही है। किसानों और आम जनता के साथ हो अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी पुरजोर आवाज़ उठाते रहेगी और अगर सरकार नहीं चेतती है तो हम सड़को पर आकर जनता को न्याय दिलाएंगे।

*मिहिर कुर्मी**प्रदेश मीडिया प्रभारी**आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़**8461830001*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *