रामकृष्ण परमहंस वार्ड नंबर 20 से मनोज गोपाल (मीत ) ने कांग्रेस पार्टी से पेश कि टिकट के लिए मजबुत दावेदारी
राजधानी/ रायपुर में नगरी निकाय चुनाव की सर गर्मी में तेज हो चुकी है मुख्य निर्वाचन छत्तीसगढ़ द्वारा चुनाव के तारीख के घोषणाओं के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां जोरों पर है रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता मनोज गोपाल ( मीत) का नाम जनता के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है क्षेत्रीय संरक्षणो और जनसंपर्क अभियान में उनकी लोकप्रियता उन्हे सबसे प्रबल उम्मीदवार के रुप में सामने लाती है
स्थानीय लोकप्रियता एवं प्रभाव मीत छात्र जीवन से ही कांग्रेस संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं उनकी सेवा भावना एवं जन समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता ने उन्हें हर वर्ग के बीच लोकप्रिय बना दिया है क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि हर परिस्थिति में मनोज गोपाल ( मीत) जनता के साथ खड़े रहते हैं महिलाओं , युवा और बुजुर्गों छोटे बड़े वार्ड के सभी जानता का सम्मान करते हैं
अनुभव और सामाजिक भागीदारी युवा जोश सशक्त किरदार मीत एक मजबूत और सक्षम नेता नेता के रूप में वार्ड से उभर कर आए हैं उन्होंने सर्व समाज एवं मगधा यादव समाज जैसे संगठनों में जुड़कर सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में अपनी भागीदारी दर्ज कराई है जनता की पहली पसंद क्षेत्रीय सर्वेक्षणों से यह स्पष्टहै कि रामकृष्ण परमहंस वार्ड नंबर 20 से मनोज गोपाल ( मीत ) युवा चेहरा जनता की पहली पसंद बनी हुई है युवाओं एवं महिलाओं-पुरुषों के साथ उनकी टीम लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है , वार्ड की वरिष्ठ नागरिक महिलाएं एवं बुजुर्ग ने भी उनके प्रति अपनी आस्था और विश्वास प्रकट किया है
कांग्रेस पार्टी के लिए फायदे का सौदा अगर कांग्रेस पार्टी वार्ड नंबर 20 रामकृष्ण परमहंस मनोज गोपाल (मीत) को अपना प्रत्याशी बनाती है तो, उनकी लोकप्रियता पार्टी के लिए निर्णायक साबित हो सकती हैजनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ सेवभावना व लोकप्रियता उन्हें अन्य उम्मीदवारों से अलग बनाती है ।
जनता की उम्मीदें रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 के नागरिकों को उम्मीद है किमीत के नेतृत्व में क्षेत्र के छोटे बड़े मूल भूत समस्याओं का समाधान होगा । उनकी सक्रियता और जनता प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें एक आदर्श पार्षद उम्मीदवार के रूप में स्थापित कर दिया है ।