*अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा “क्षितिजा” कार्यक्रम का आयोजन, छत्तीसगढ़ में जीते कई पुरस्कार*
रायपुर। अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की द्वितीय कार्यकारिणी और पष्ठम कार्यसमिति सभा का तीन दिवसीय आयोजन “क्षितिजा” गोयनका फॉर्म हाउस नागपुर में किया गया,उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में सांस्कृतिक गतिविधि की धूम रही।
वही प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कंचन गडकरी (धर्मपत्नी नितिन गडकरी), राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड, राष्ट्रीय सचिव ज्योति राठी सहित राष्ट्रीय व प्रादेशिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान “क्षितिजा” कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ राज्य की टीम ने अपना विशिष्ट स्थान बनाया,रिपोर्टिंग में छत्तीसगढ़ ने पांचवीं बार कोहिनूर कैटेगिरी प्राप्त किया।इसी कड़ी में *हाँ मै हूँ स्वयं सिद्धा* प्रतियोगिता के ऑनलाइन 3 राउंड के पश्चात 32 सेलेक्टेड प्रतिभागी नागपुर पहुँचे जहां छत्तीसगढ़ की रुपाली गाँधी और सविता केला विजेता बनी, इस दौरान उन्हें “बीकन ऑफ ब्रिलेंस” की उपाधि से नवाजा गया।
श्रीमती राठी ने बताया कि नाटक प्रतियोगिता में मध्यांचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शशि गट्टानी,सीमा नत्थानी, उर्मिला टावरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वही वाद विवाद प्रतियोगिता में अंजलि लाखोटिया उपविजेता रही।वस्त्रम प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ का तृतीय स्थान रहा जिसमें भावना राठी और नीता बजाज की मुख्य भूमिका रही।