नगर पंचायत कुरां के लिए संजय सिंह ठाकुर पर्यवेक्षक नियुक्त
प्रदेश कांग्रेस ने दी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में जवाबदारी
रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर नगर पंचायत कुरां के लिये वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय सिंह ठाकुर को पर्यवेक्षकों बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार पर्यवेक्षक जिला व ब्लाक कमेटियों के साथ समन्यवय स्थापित कर तत्काल क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस जनों की बैठक लेंगे। पंचायत अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी बनने के इच्छुक कांग्रेस जनों की जीत की संभावनाओं को देखते हुए प्राथमिकताक्रम के अनुसार आवेदनों की मूल प्रति प्रदेश कांग्रेस को सौंपेगे।
संजय ठाकुर ने बताया की वे धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के पहले भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रभारी के रुप में कार्य कर चुके हैं। इसलिये उक्त कार्य को सफलता पूर्वक अविलंब पूर्ण कर लेंगे। सुबह ही से दावेदारों के व कांग्रेस जनों के फोन आने शुरु हो चुके हैं। सभी से बात कर शीघ्र ही बैठक करेंगे तथा जरुरत अनुसार दावेदारों से अलग अलग मुलाकात कर भी उनकी गंभीरता का परिक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौंप देंगे।