*पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 में जली मशालें भड़का आक्रोश,समुदाय पहली बार सड़को पर उतरा*

*पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 में जली मशालें भड़का आक्रोश,समुदाय पहली बार सड़को पर उतरा*


अल्पसंख्यक बहुत वार्डो में मुस्लिम नेतृत्व देने की मांग के साथ आज समाज के लोगों ने हाथों में मशालें थाम ली।वार्ड क्रमांक 34 में आज मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने पूरे इलाके का भ्रमण कर सभी दलों से अल्पसंख्यक समुदाय को अवसर देने की मांग की है।राजातालाब इलाका जिसे पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 कहा जाता है इस वार्ड में विगत एक पखवाड़े से लोग आंदोलित हैं क्योंकि इलाके के छाया विधायक कुलदीप जुनेजा यहां से अपने कट्टर समर्थक आकाश तिवारी को टिकट देने पूरी ताकत लगा दी है।
रायपुर मुस्लिम समाज के सर्वमान्य नेता श्री नोमान अकरम के नेतृत्व में आज लोगों ने वार्ड भ्रमण कर एक कड़ा संदेश दिया है।इस मुद्दे के साथ समस्त अल्पसंख्यक समुदायों क्रमशः ईसाई और सिक्ख समाज से मिलकर बात की है।

प्रदेश कांग्रेस पार्टी से वार्ड में प्रभारी ,पर्यवेक्षक नियुक्त होकर जिन नेताओं ने वार्ड में दस्तक दी है वे सभी भलीभांति लोगों के आक्रोश से परिचित है बावजूद इसके बताया जाता है कि कुलदीप जुनेजा एवं पूर्व मेयर प्रमोद दुबे आकाश तिवारी के पक्ष में अड़े हुए हैं जिसके चलते कांग्रेस इस जीती हुई सीट को हारने जा रही है।
वार्ड के नागरिक मुमताज हुसैन रहमत भाई आदि ने भी एक स्वर में आह्वान किया है कि जमीनी स्थिति को जानने के बाद भीसमाज के विरुद्ध यदि पार्टी किसी को टिकट देती है तो रायपुर शहर के सभी वार्डो में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों को एकजुट कर सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *