@ 27 नवंबर 2024 को कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता एवं निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ. संजय शाक्य के निर्देशन में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीजापुर के पशु सखी एवं किसानों के लिए *” तीन दिवसीय बकरीपालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास में प्रशिक्षण* कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रक्षेत्र डॉ.धीरेंद्र भोसले, कुल सचिव डॉ. आर. के.सोनवाने, वित्त अधिकारी ममता अवस्थी, प्रभारी अधिष्ठाता डा सुशांत पाल, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ जी के दत्ता , प्रशिक्षण आयोजक डॉ.रामचंद्र रामटेके, सहा.प्राध्यापक डॉ.ओ.पी देनानी, डॉ. वंदना , डॉ. केशर परवीन, डॉ दिलीप चौधरी, प्राध्यापकगणों तथा प्रदेश के बीजापुर जिलो से आए 38 प्रशिक्षणार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.रूपल पाठक एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष तिवारी के द्वारा किया गया।