*बुढी माई मंदिर और सीसी रोड एंव नाली निर्माण का पूर्व विधायक और पार्षद ने किया भूमिपूजन*
रायपुर राजधानी में रविवार रायपुर पूर्व विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा और काली माता वार्ड के पार्षद अमितेष भारद्वाज ने 23 लाख के कार्या का भूमि पूजन जिसमें तरूण नगर स्थित बुढी माई मंदिर समीप भवन निर्माण कार्य साथ ही राजीव नगर एंव शक्ति नगर स्थित सीसी रोड एंव नाली निर्माण कार्य का पूजा पाठ कर भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। वार्ड पार्षद अमितेष भारद्वाज ने बताया कि लगातार वार्ड में विकास कार्य चल रहे हैं जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। इस दौरान प्रमुख रूख से विमल वर्मा, मोहित चावडा, राजू महाराज, किशोर साहू, श्याम तांडी, राजू तांडी, अनिल बाघ, पप्पू निहाल, गणेश सोना, रिंकी तांडी,सत्यभामा तांडी, बाबू तांडी, लंकेश वर्मा, सुजित चक्रवर्ती, संदीप वाधवानी, मो अब्बास आदी उपस्थित रहै