जेसीआई 2025 की कार्यकारिणी का स्वागत दिवाली मिलन समारोह के साथ

2025 की कार्यकारिणी का स्वागत दिवाली मिलन समारोह के साथ

रायपुर , जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल का पोस्ट दिवाली उत्सव आज सिविल लाइन स्थित वृन्दावन हॉल में धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत आने वाले शपथ ग्रहण, समारोह और अवार्ड नाइट की चर्चा के साथ हुई ।कार्यक्रम की निर्देशिका और सहनिर्देशिका का चयन हुआ ,साथ ही कार्यकारिणी 2024 द्वारा 2025 की नई कार्यकारिणी का तिलक और ब्रोच लगाकर स्वागत किया गया। 2025 के अध्यक्ष और सचिव को उनकी जिम्मेदारी समझाई गई । मीटिंग के दौरान मुख्य मार्गदर्शक के रूप में चेयरमैन राजेश अग्रवाल सर द्वारा आने वाले साल को और बेहतर बनाने और पूरी टीम को साथ लेकर चलने के सुझाव दिए । वामा की जन संपर्क अधिकारी दीया मूलचंदानी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी पूर्व अध्यक्ष ,संयोजक सभी नए पुराने सदस्य सहित 60 वामा सदस्य उपस्थित रहे । दिवाली मिलन बहुत सारे गेम्स और एक्टिविटी करते हुए मनाया गया । पहला गेम म्यूजिकल चेयर की तरह ही था जिसमे म्म्यूजिक बंद होते ही ग्लास उठाना था इसमें प्रकृति श्रीवास्तव ने बाजी मारी। द्वितीय और तृतीय स्थान पूजा चंडालिया और स्मिता को मिला । दूसरा गेम जिसमे गुब्बारे को निर्देशक के कहे अनुसार कभी अपने दाये हाथ , कभी बाये हाथ कभी सिर से हवा में उछालते रहना था जिसमे प्रथम राधा सिंघानिया और द्वितीय कनक खोखर रही । आज की इस कार्यक्रम की रूपरेखा भाविका रोहरा और आनन्दिता अग्रवाल द्वारा तैयार की गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *