प्रस्तावित अटल चौक अवंति विहार में बाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई
रायपुर,16 अगस्त 2021।आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर एटीएम चौक (प्रस्तावित अटल चौक) पर अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी,उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था। श्री राठी ने कहा कि पोखरण में परमाणु परीक्षण करवाकर अटल जी ने पूरे विश्व को भारत की ताकत का एहसास करवाया था । स्व.बाजपेयी सिर्फ एक पार्टी के नही बल्कि पूरे देश के सर्वमान्य नेता थे एवं उन्होंने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में ग्राम सड़क योजना के तहत पूरे देश के गांव को हाईवे से जोड़ने का कार्य किया था।
कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छाया पार्षद विलास सुतार, महामंत्री मेघुराम साहू, शिव यादव, उपाध्यक्ष रविंद्र चौहान,मंत्री डॉ.विवेक श्रीवास्तव,प्रेम टंडन, भाजपा नेता अशोक गुप्ता, युवा मोर्चा के महामंत्री संजय नागर, किशोर नायक,दीपक वर्मा,अशोक जेठानी, राजेश सेन,योगी कुमार,उदय वराडे सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।