स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय GST आयुक्तालय द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी को सम्मानित किया गया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय GST आयुक्तालय द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी को सम्मानित किया गया

रायपुर,16 अगस्त 2021।छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सेन्ट्रल जी.एस.टी. के प्रधान आयुक्त श्री बी.बी.महापात्रा जी के द्वारा छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रयास के फलस्वरूप जीएसटी कर अनुपालन के प्रति करदाताओं में जागरूकता आई है तथा प्रदेश के जीएसटी कर संग्रहण में इजाफा हुआ है।

श्री पारवानी ने कहा कि केन्द्रीय जीएसटी आयुक्तालय आयुक्तालय, रायपुर के साथ जीएसटी कर राजस्व अनुपालन में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा किये गये उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान के लिये केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड, केन्द्रीय माल एवं सेवाकर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, रायपुर के प्रधान आयुक्त श्री बी.बी.महापात्रा ने उन्हें सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सलाहकार दीपक बल्लेवार, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, मंत्री शंकर बजाज एवं सेन्ट्रल जीएसटी विभाग के जीएसटी ऑडिट कमिश्नर श्री अजय जी, एडिशनल कमिश्नर श्री आर.के.सिंह जी, आईआरएस श्री श्रवण कुमार बंसल जी, श्री नेमसिंह जी एवं श्री राजीव जी सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *