16 अगस्त 2021
छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति ने हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया
15 अगस्त को छत्तीसगढ़ रायपुर जिला अंतर्गत ग्राम मांठ, सिमगा ब्लाक के जरौद, ग्राम सारागांव तथा सेनानी ग्राम बंगोली में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति व छत्तीसगढ़ किसान महासभा के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महंत श्री आनंद दास बैरागी के मूर्ति में माल्यार्पण पश्चात पुष्प-गुलाल अर्पित कर छत्तीसगढ़ ग्राम विकास समिति के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र बैरागी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रियंकर सेन, पूर्व सरपंच वंदना बैरागी, पंच प्रतिभा बैरागी ने ध्वजारोहण किए। इसके बाद एक संकल्प सभा का आयोजन छत्तीसगढ़ किसान महासभा के संयोजक नरोत्तम शर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया कि आजादी के 74 वें सालगिरह के अवसर पर हम भारत के लोग शपथ लेते हैं कि
- अनगिनत शहादतों और कुर्बानियों से हासिल आज़ादी, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे,
- भारत के संघीय, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक स्वरूप और समाजवादी दिशा को बनाए रखने और मज़बूत करने में पूरी ताक़त लगाएँगे,
- असहमति और विरोध करने के अधिकार में किसी भी प्रकार की कटौती के खिलाफ संघर्ष करेंगे,
- अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नफ़रत और हिंसा भड़काने की हर कोशिश को सिरे से ख़ारिज करेंगे,
-दलित-बहुजन-आदिवासी-अल्पसंख्यक समुदायों, महिलाओं की आज़ादी, सम्मान और अधिकारों पर आँच नहीं आने देंगे, - अंग्रेजों की कम्पनी राज से प्रेरित यूएपीए, ए॰एफ़॰एस॰पी॰ए॰, राजद्रोह जैसे तमाम दमनकारी कानूनों को निरस्त करने के लिए अभियान संचालित करेंगे,
- किसान, मजदूर, स्कीम कर्मियों और मेहनतकशों के तमाम तबकों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं के आंदोलनों व अन्य जन आंदोलनों के साथ साझीदार होंगे,
- जन विरोधी कृषि एवं श्रम कानूनों की वापसी के लिए चल रहे आंदोलनों को मजबूत करेंगे,
- राष्ट्रीय संसाधनों, राष्ट्रीकृत सार्वजनिक क्षेत्रों और जल-जंगल-जमीन को कॉरपोरेट के हाथों सौंपने या बेचने के खिलाफ आंदोलनों को तेज करेंगे। इंक़लाब जिंदाबाद, स्वतंत्रता संग्राम के शहिदों को सलाम। संकल्प लेने वालों में बिसहत कुर्रे, खंजन रात्रे, कृष्णकुमार सेन,जंतराम कंडरा, मोहित साहू, निखिल, वासुदेव कंडरा, रूखमणी सेन, हनि, पिंकी साहू…..सहित 36 ग्रामीण शामिल थे।
छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोवर्धन पाल, परमानंद पटेल, तिल्दा ब्लाक उपाध्यक्ष विद्या यादव के पहल व अगुवाई में ग्राम मांठ में समिति के सलाहकार बिसहत कुर्रे, खंजन रात्रे,प्रदेश सचिव धर्मेंद्र बैरागी की उपस्थिति में पदुमलाल पाल,बसंत वर्मा पुर्व सरपंच सुरेंद्र कुमार वर्मा, शिव चरण वर्मा,बलराम भारद्वाज द्वारा तिरंगा फहराया गया। ग्राम सारागांव में धरसींवा ब्लाक सचिव मोहप्रकाश वर्मा द्वारा और ग्राम जरौद में सिमगा ब्लाक अध्यक्ष दिनेश जयसवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।मनमोहन पात्रे प्रदेश मीडिया प्रभारी
छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति
मो.न. 8120488771