पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बेमेतरा में किये ध्वजारोहण

पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बेमेतरा में किये ध्वजारोहण

गुढियारी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं रायपुर लोकसभा समन्वयक सोमेन चटर्जी के नेतृत्व में 75वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कालीमाता मंदिर फाफाडीह,त्रिमूर्ति नगर,फोकट पारा में किया गया ध्वजारोहण

डॉ.विकास पाठक द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काँग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ भारत माता चौक में किया गया ध्वजारोहण

त्रिमूर्ति नगर शासकीय स्कूल में काँग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया कॉपी पेन वितरण

हर्षउल्लास एवं कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया आजादी का जश्न-डॉ.विकास पाठक

रायपुर/16 अगस्त 2021 आज 75वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोउल्लास के साथ जगह-जगह पर किया गया ध्वजारोहण।पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने 75वी स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियो को दिए बधाई एवं बेमेतरा में ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान गाकर दिए तिरंगे को सलामी।पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं रायपुर लोकसभा समन्वयक सोमेन चटर्जी ने कालीमाता मंदिर,त्रिमूर्ति नगर,फोकट पारा में ध्वजावंदन कर त्रिमूर्ति नगर के शासकीय स्कूल में किया गया कॉपी पेन वितरण।पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के निर्देश पर जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ.विकास पाठक ने काँग्रेस के कार्यकताओ के साथ भारत माता चौक पर किये ध्वजारोहण।डॉ.विकास पाठक ने कहा कि वीर शहीदों के शहादत को याद रखेगा हिंदुस्तान।आज हम जो आजादी की हवा में स्वास ले रहे है ये आजादी हमारे बुजुर्गों की,हमारे अपनो के कारण मिली है आज देश स्वतंत्र है क्योंकि बहुत से विरो ने अपने प्राण न्योछावर किये इस देश के लिए।आज पूरे भारतवर्ष में चारो-तरफ आजादी का जश्न,75वी वर्षगांठ बड़े ही जोर-शोर से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर चंद्रिका साहू,वंदना राजपूत, मनीषा शर्मा,अनामिका यदु,कविता सेन,माधव छुरा,श्याम सिक्का,सागर तांडी,कमल धृतलहरे, राहुल जैन ,रामदास कुर्रे,मनोज ढहाटे,विजय सिक्का,संतोष साहू ,साहबूददिन,ईश्वर चक्रधारी,प्रवीण झा,निसार अहमद, कालीदास ,दीपक दीप ,सोनू चौधरी ,अधीन जंघेल, चित्ररंगा साहू , विजय देवांगन,रोहित साहू एवं काँग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओ के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

भवदीय,
डॉ.विकास पाठक
प्रवक्ता पश्चिम विधानसभा
मो.9300291891

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *