ऊर्जाधानी संगठन ने स्वतंत्रता दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न मनाया गया

ऊर्जाधानी संगठन ने स्वतंत्रता दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न मनाया गया

देश के महापुरुषों एवं जिले के किसानों की कुर्बानी को किया गया याद व नमन

आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा जिले के ऊर्जानगरी कोयलांचल में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के द्वारा संगठन के कार्यालय नराईबोध में केंद्रीय सचिव विजयपाल सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण कर श्रीफल तोड़कर नाराबाजी और राष्ट्र-गान का वंदना करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न मनाया गया, देश के आजादी के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत मां के सपूत और भारत देश के लिए कुर्बानी देने वाले महापुरुषों तथा कोरबा जिले के भूविस्थापितों के लिए संघर्ष करते-करते अपने जान का परवाह ना करते हुए बलिदान देने वाले स्वर्गीय फिरतु दास महंत एवं स्वर्गीय गोपाल दास महंत जी को याद और नमन किया गया ।

संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप जी ने कहां कि देश के आजादी एवं विकास के लिए आहुति देने वाले महापुरुषों तथा जिले के भूविस्थापित किसानों के लिए संघर्ष करने वाले शहीद स्वर्गीय फिरतु दास महंत, गोपाल दास महंत जी के संघर्षों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन के द्वारा जिले के भूविस्थापितों की विभिन्न जायज मांगों को लेकर संघर्षशील व कटिबद्ध है तथा जिले के तमाम भूविस्थापितों को जागरूक कर एक साथ जोड़कर संघर्ष को और तेज करने की जरूरत है क्योंकि जिस तरह राष्ट्रहित और भारत देश के राष्ट्रनिर्माण के लिए भूविस्थापित किसान परिवारों ने अपनी भूमि मकान खेत,बाड़ी कुआं संपूर्ण संपत्तियों को आहुति देते आ रहे हैं मगर भूविस्थापित किसानों की मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है उनकी संविधान या कानून के तहत जो व्यवस्थाएं बनाई गई है उसके अनुरूप जिले के चारों परियोजनाओं कोरबा कुसमुंडा गेवरा दीपका के एसईसीएल प्रबंधकों एवं जिला प्रशासन द्वारा ठीक से क्रियावकंन नहीं हो पा रहा है जिसके वजह से भूविस्थापित किसान परिवारों को अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है ।

उनका कहना था कि देश के किसान व जिले के भूविस्थापित भारत देश के ह्रदय है और इनकी सही व्यवस्थाएं करनी बहुत जरूरी है किसान है तो देश में भोजन को कभी कमी नहीं होने दिये किसानों के लिए सरकारों को सही कानून बनाकर उनकी अच्छी व्यवस्थाएं प्रथम जिम्मेदारी होनी चाहिए ।

ध्वजारोहण के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल सपुरन कुलदीप विजयपाल सिंह ठाकुर संतोष दास महंत श्यामू जायसवाल कुलदीप सिंह राठौर गजेंद्र सिंह ठाकुर ललित महिलांगे रविंद्र जगत संदीप कंवर संतोष राठौर दिलहरण महंत दशरथ बिंझवार बृजेश श्रीवास रूद्र दास महंत प्रकाश कोर्राम दीपक श्याम भुजबल सिंह राजू यादव महेंद्र सिंह हरीश यादव नरेंद्र राठौर जगदीश यादव योगेंद्र यादव अनेक लोग उपस्थित थे ।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति
कोरबा छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *