जिला संयोजक सुर्यप्रताप बंजारे ने 12वी कक्षा में उत्तीर्ण हुवे विद्यार्थियों को ट्वीट कर दिए बधाई
आज छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वी की परीक्षा परिणाम जारी किया हैं। जिसका वेबसाइटे लिंक :- www.cgbse.inc.in हैं
छात्र नेता रायपुर जिला एन. एस. यु. आई. के जिला संयोजक श्री सुर्यप्रताप बंजारे जी ने ट्विटर कर बधाई देते हुवे विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवे आगे आने वाले कॉलेज की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या में सदैव विद्यार्थियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े रहने की बात की जिस तरह पूर्व में छात्र छात्रों की मांग को लेकर या किसी भी परेशानी में छात्रों की मदद करते आ रहे आगे भी करते रहेंगे। यह कहते हुवे छात्रों को बधाई दिए हैं।