जामुल थाना प्रभारी लछमण कुमेटी की निरंतर मिल रही शिकायतों से एस एस पी खफा किया लाइन हाज़िर

जामुल थाना प्रभारी लछमण कुमेटी की निरंतर मिल रही शिकायतों से एस एस पी खफा किया लाइन हाज़िर

रायपुर, पुलिस का काम जनता की हिफाजत करना है, देश भक्ति जन सेवा की भावना को साकार करने के लिए पुलिस को यही प्रतिज्ञा दिलवाई जाती है, परंतु थाना की कमान मिलते ही कुछ पुलिसकर्मियों में न जाने कहाँ से इतनी ताकत आ जाती है कि वो फिर सडयंत्र रच कर बेगुनाहों को फसाने में भी कोई कोर कसर नही छोड़ते, ऐसा ही एक बदनुमादाग फिर से खाकी पर लगा जिससे आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए और उन्होंने तत्काल कुछ थाना प्रभारियों को बदला जिनमे में 4 टी आई को अन्यत्र स्थानांतरण के साथ एक को सनद रहे टी आई लछमण कुमेटी छत्तीसगढ़ में सब से भ्रस्ट टी आई में शुमार होते है, जिस कारण ही कुमेटी को लाइन अटैच किया गया है,
भिलाई नगर में जामीन मामले में हील हवाली बरतने और रिपोर्ट न लिखने की शिकायत और फरियादी को तंग करने की जानकारी मिली जिस पर मंत्री जी ने संज्ञान लेते हुए दोषी थाना प्रभारी पर कार्यवाही करने का आदेश जारी किया, मंत्री जी के आदेश पर पुलिस के आला अधिकारियों की टीम तुरंत एक्सन लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी
भिलाई नगर थाना प्रभारी को जामुल के लिए भेजा गया है,
और जामुल थाना प्रभारी लछमण कुमेटी को लापरवाही बरतने और केस में हील हवाली बरतने पर लाइन भेज दिया गया है,
आपको बता दे कि लछमण कुमेटी के दामन में पहले भी कई दाग लग चुके है, लछमण कुमेटी पर कई संगीन आरोप है विधानसभा थाना छेत्र में पदस्थ रहते हुए भी उन पर पैसा लेकर फर्जी मामला बनाये जाने का भी चल रहा है। कुमेटी को छोड़ कर सभी प्रभारियों को शासकीय कसावट के लिए स्थानांतरित किया गया है।

इनका कहना है

जामुल थाना टीआई लछमण कुमेटी के बारे में पूर्व में भी निरंतर शिकायतें मिल रही थी इसलिए उन्हें लाइन भेजा गया बाकी टीआई की तबादला प्रशासनिक कसावट मे रूटीन में किया गया है
अजय यादव एस एस पी दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *