खो खो पारा मुस्लिम समाज के द्वारा आज टाटीबंध मे प्रवासी मजदूरों को बिस्किट,पानी पाउच,फुरुटि,ईद उल फित्र के मौके पर समाज के द्वारा वितरण किया गया समाज के लोगों द्वारा
इससे पहले भी लौकदाउन में भी खाने के 500 पैकेट गरीबो में बांटते गए खो खो पारा मुस्लिम समाज हमेशा से लोगों कि मदद के लिए काम करता रहा समाज के तमाम मेमबर, अनवर खान, नासिर खान ,शेख असलम, रज्जाक खान, मिर्जा इजाज, फरीद खान, मिर्जा रियाज, शाहिद खान, मिर्जा सिकंदर,शेख आरिफ, मिर्जा फिरोज, मुस्ताक अली, अब्दुल नासिर, बाबू भैया मोहम्मद कयूम, मोहम्मद अयूब, शमशेर अली, मोहम्मद अल्लू, अमजद खान,शेख जावेद,शेख सलीम, साकिर खान, अली भाई, शेख सज्जू, शेख इमरान, नौशाद अली, सद्दाम खान, मिर्जा इमरान, शेख आसिफ, सलीम खान,साजिद खान मोहम्मद शकील, आदिल खान, नाजिब खान, सरफराज शरीफ, अब्दुल अजहर, सोहेल खान, फरदीन खान, अशफाक शरीफ,शेक मोशीन, पिंटू ठाकुर, अब्दुल अमन, साहिल खान, शेख तनवीर, महफूज खान, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद सागिर,शेख आदिल, अब्दुल नोमान, आफताब खान आदि मौजूद थे
खो खो पारा मुस्लिम समाज के द्वारा आज टाटीबंध मे प्रवासी मजदूरों को बिस्किट,पानी पाउच,फुरुटि,ईद उल फित्र के मौके पर समाज के द्वारा वितरण किया गया
