मैं हूं भी हूं टोल के विरोध में मंदिर हसौद की युवाओ ने टोल प्लाजा हटाने के लिए कसी कमर……..

रायपुर – मंदिर हसौद में खुल रही टोल प्लाजा के विरोध में आसपास की युवा वर्ग मैं भी हूं टोल के विरोध में इस अभियान मे खुलकर सामने आ रहे हैं. इस मुहिम को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य परमानंद जांगड़े नहीं मोर्चा खोला हुआ है जिसमें क्षेत्र के युवा आरंग विधानसभा को बचाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल तक मंदिर हसौद में चल रहे अवैध टोल प्लाजा के विरोध में पदयात्रा में शामिल होकर क्षेत्र की गंभीर समस्या को तपती धूप में पदयात्रा कर शासन प्रशासन को इस समस्या से भारत माता की जय सत्यमेव जयते के नारे के साथ पदयात्रा में शामिल होकर मंदिर हसौद में खुल रही टोल प्लाजा का वैधानिक रूप से विरोध करेंगे इस मोर्चा में मंदिर हसौद के युवा साथी प्रकाश ध्रुव जैतराम बेंद्रे विनोद टंडन कौशल कवर जेपी लहरी राजू शर्मा विजय गोविंद गुरु शुभम ध्रुव सोनू ध्रुव जीतू यादव भूषण यादव मुकेश ध्रुव विजय दीवान शिव दीवान राजेंद्र मधुकर उमेश कोसले दीप सिंह राजू बंजारे संजय टंडन शिव विवाह विजय दीवान धीमा दीवान अरुण दीवान संजय ध्रुव लेख राम यादव लोकेश जांगड़े भुला दूं राजेश जांगड़े परमानंद पटेल जयंत पटेल कोमल मानिकपुरी सुमित सारथी आर्यन मानिकपुरी संगीत सारथी मनोज कोसले पंचराम महिपाल हेमलाल कोसले चीनी राम निषाद भोजराम बनवाली यादव परमानंद वर्मा पुरुषोत्तम धीवर पवन आदि सैकड़ों युवा साथियों ने मोर्चा संभालकर पद यात्रा को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *