केजरीवाल के सरकारी स्कूल ने पाई नंबर वन रैंकिंग, देशभर में बना अव्वल

राजधानी दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, द्वारका को देश का नंबर वन स्कूल चुना गया है। एजुकेशन वर्ल्ड नाम की शैक्षिक पोर्टल ने देश के सबसे अच्छे स्कूलों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें दिल्ली सरकार के इस स्कूल को पहला पायदान मिला है। इसके अलावा भी दिल्ली के दो और सरकारी स्कूल टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। केजरीवाल ने इस पर खुशी का इजहार किया है।

‘एजुकेशन वर्ल्ड’ नाम का शिक्षाविदों, अध्यापकों और परिजनों का यह पोर्टल हर साल स्कूलों की रैंकिंग जारी करता है। इसमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दबदबा है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी मद्रास, चेन्नई और कोझिकोड़ के नाडक्कवु का जीवीएचएसएस विद्यालय संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

इसके बाद केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी बॉम्बे, पोवाई तीसरे स्थान पर रहे हैं। दिल्ली का ही आरपीवीवी लाजपत नगर स्कूल ने पांचवा स्थान और आरपीवीवी रोहिणी सेक्टर 11 के स्कूल ने 7वां स्थान प्राप्त किया है। बीते साल भी राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय (आरपीवीवी), सेक्टर 10 द्वारका को भारत के सरकारी स्कूलों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला था।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस रैंकिंग के आने के बाद इन स्कूलों के अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों को उनके प्रयासों के लिये बधाई दी है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, द्वारका में दिल्ली सरकार के एक स्कूल को देश का सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूल चुना गया है। दो और स्कूलों ने शीर्ष 10 में जगह बनाई है। सभी अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों और अधिकारियों को बधाई। आपके प्रयासों ने आज दिल्ली को गौरवान्वित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *