श्री सतगुरु सिंधी पंचायत संतोषी नगर द्वारा धूम धाम मनाया गया चेटीचंड महोत्सव
30 मार्च चेटीचंड महोत्सव को अवतारी युगपुरुष भगवान झूलेलाल के जन्म दिवस के रूप में पूरे संतोषी नगर के सिंधी निवासीयों ने बड़े ही धूम धाम से मनाया । सुबह संतोषी नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में पूजा अर्चना कर बाइक रैली का आयोजन किया गया । तत्पश्चात भंडारा वितरण हुआ । उसके बाद भव्य बहराना साहिब की शोभा यात्रा निकली जिसमे पूरा समाज एकजुट होकर शामिल हो भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया । पूरा माहौल सिंधी भक्ति गीत में झूम उठा । बहराना और झूलेलाल मूर्ति बोरिया तालाब में पूरे विधि विधान ,पूजा अर्चना कर विसर्जित कि गयी । सिंधी समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल केवलानी जी और उनकी कार्यकारिणी संजय केवलनी ,नरेश मूलचन्दानी , हीरा लाल थावरजी,विकी डोडवानी, अजय थावराजी, विजय खेमानी , राजकुमार वाधवानी सहित अन्य समिति सदस्यों के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।