*क्यूरियस क्यूब्स इंडियाज बेस्ट प्री स्कूल के रायपुर में पहले और देश के 6 वें सेंटर की लांचिंग*
रायपुर : क्यूरियस क्यूब्स प्री स्कूल समग्र और प्रारंभिक बचपन शिक्षा में अग्रणी स्कूल है, यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी प्रारंभ होने जा रहा है, जिसकी लॉन्चिंग 30 मार्च को रायपुर के शंकर नगर क्षेत्र में रायपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कर कमलों द्वारा होने जा रही है |
अकादमिक उत्कृष्टता और बाल-केंद्रित शिक्षा के प्रति इसके समर्पण के कारण एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा इस संस्थान को अकादमिक उत्कृष्टता की उपाधि दी गई है|
क्यूरियस क्यूब्स इंडियाज बेस्ट प्री स्कूल की संस्थापक निदेशक श्रीमती देबाश्री देबजानी, निदेशक सारांश पंसारी और निदेशक श्रीमती शीतल अग्रवाल हैं |