सलूट तो साइलेंट वर्कर्स महिला सफाई मित्रों का सम्मान

सलूट तो साइलेंट वर्कर्स – महिला सफाई मित्रों का सम्मान


JCI Raipur Rice City ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “Salute to Silent Workers” कार्यक्रम आयोजित कर सफाई मित्र बहनों को सम्मानित किया। ये महिलाएं दिन-रात मेहनत कर हमारे शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखती हैं, लेकिन अक्सर समाज में इन्हें वह पहचान और सम्मान नहीं मिलता, जिसकी वे हकदार हैं।
🔹 कार्यक्रम में महिला सफाई मित्रों को साड़ी एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।🔹 उन्होंने अपनी भावनाएं साझा करते हुए बताया कि समाज उन्हें ‘कचरा वाला’ कहकर पुकारता है, जबकि वे असल में स्वच्छता की जिम्मेदारी निभा रही हैं।🔹 JCI Raipur Rice City ने संकल्प लिया कि अब से हम इन्हें ‘सफाई मित्र’ कहेंगे और इनके प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाएंगे।
सम्मान के ये कदम छोटे लग सकते हैं, लेकिन समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आइए, सफाई मित्रों को उनका हक और सम्मान दें!
💐✨ स्वच्छता में योगदान देने वालों का मान-सम्मान करें! ✨💐
लीना गायकवाड़ सचिव 2025रायपुर राइस सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *