सलूट तो साइलेंट वर्कर्स – महिला सफाई मित्रों का सम्मान
JCI Raipur Rice City ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “Salute to Silent Workers” कार्यक्रम आयोजित कर सफाई मित्र बहनों को सम्मानित किया। ये महिलाएं दिन-रात मेहनत कर हमारे शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखती हैं, लेकिन अक्सर समाज में इन्हें वह पहचान और सम्मान नहीं मिलता, जिसकी वे हकदार हैं।
सम्मान के ये कदम छोटे लग सकते हैं, लेकिन समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आइए, सफाई मित्रों को उनका हक और सम्मान दें!
लीना गायकवाड़ सचिव 2025रायपुर राइस सिटी