महिला दिवस के उपलक्ष मे विप्र फाउंडेशन ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव सहाय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेविका मेघा तिवारी को किया सम्मनित

महिला दिवस के उपलक्ष मे विप्र फाउंडेशन ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव सहाय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेविका मेघा तिवारी को किया सम्मनित……..

*मेघा तिवारी की रिपोर्ट*रायपुर(छत्तीसगढ़) l महिला दिवस पर विप्र फाउंडेशन की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह मे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय कि धर्मपत्नी कौशल्या देवी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे जीवन मे कठिन परिस्थिती मे भी मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल करने वाली महिलाओ का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम मे कौशल्या देवी ने वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवीका मेघा तिवारी को उनके निर्भीक व महिलाओ को जागरुक करने वाले अतुलनीय काम के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया मेघा तिवारी ने छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया हैं इससे पूरा छत्तीसगढ़ उन पर गोरवन्वित है। उन्होंने कहा की मेघा तिवारी महिलाओ के लिए प्रेरणा स्रोत है। ‘मेघा तिवारी के समाज के प्रती समर्पित कार्यो को मे देखती आ रही हू उनकी समाज सेवा व निर्भीक पत्रकारिता से मे प्रभावित हू मेरा आशीर्वाद व शुभकामना उनके साथ है। महिला पत्रकारो को पत्रकारिता करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। देश की सभी महिला पत्रकारो को शुभकामनाए दी। विप्र फाउंडेशन ने साहित्यकार ,दिव्यांग व 51 महिला सफाई कर्मचारियो को सम्मानित किया अध्यक्ष पिंकी बंजारे ने कहा की समाज के अलग अलग वर्ग व क्षेत्र मे अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओ का सम्मान किया गया उन्हे हमारी शुभ कामनाएँ ।दिव्यांग बच्चियों को आवश्यक एवं जरूरत का समान दिया lमुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित गणमान्य रायपुर महापौर मीनल चौबे संरक्षक सत्य नारायण शर्मा कोषाध्यक्ष आभा जोशीमहामंत्री वन्दना शर्मा सरोज शर्मा आरती पाठक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *