राजधानी :- कलेक्टर रायपुर के निर्देशानुसार किशोर कुमार गोलघाटे ,उप संचालक( खनि प्रशासन) के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में दिनांक 13 & 14 नवंबर मध्य रात्रि आकस्मिक जांच कर कुल 11 हाइवा को अवैध रूप से बिना रॉयल्टी पर्ची अथवा अपूर्ण रॉयल्टी पर्ची के साथ खनिज रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर खनिज जब्त कर वाहन विधानसभा और खरोरा थाने के सुपुर्दगी में खड़ी कर विभाग द्वारा नियमानुसार अर्थदंड जमा कराने की कार्यवाही की जा रही है!
उक्त अवैध रेत परिवहन से शासन को लगभग 4 लाख रुपए अर्थदंड के रूप में प्राप्त होने की संभावना है!
उक्त अवैध परिवहन की जा रही रेत गरियाबंद ,महासमुंद & धमतरी जिले से रायपुर परिवहन करते वक्त रायपुर की सीमा में जांच दौरान जब्त की गई है!
खनिज रेत का सप्लाई रात के अंधेरे में बेमेतरा,मुंगेली,बेरला,तिल्दा,रायपुर व अन्य स्थलों पर की जा रही थी!
अवैध उत्खनन,परिवहन व भंडारण पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी! *फ़ाइल फोटो संलग्न*