नागपुर ज़ोनेकोन में 16 अवॉर्ड्स जीत कर रायपुर वामा कैपिटल ने लहराया परचम

नागपुर ज़ोनेकोन में 16 अवॉर्ड्स जीत कर वामा कैपिटल ने लहराया परचम

नागपुर के होटल नैवद्यम नार्थस्टार में 2 दिवसीय जोन का प्रोग्राम डायमंड जोनकोन आयोजित किया गया था । जोन प्रेसिडेंट अमन शुक्ला जी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत हुई । फैशन शो , फोटो डिस्प्ले , ईपीएस,डांस, डिजिटल वीडियो कम्पटीशन, बिज़नेस एक्सपो, म्यूजिकल तंबोला जैसे और भी कंपीटीशन आयोजित किए गए थे । वर्ष भर बेहतरीन एक्टिविटीज देकर रायपुर वामा कैपिटल ने 16 पुरस्कार अपने नाम किए ।वामा की संपादिका दीया मूलचंदानी ने बताया की संस्था की अध्यक्षा शिल्पा काबरा को बेस्ट प्रेडिडेंट ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । इसका श्रेय उन्होंने अपने मेंटर राजेश अग्रवाल जी अपने सीनियर्स और वामा मेंबर्स को दिया । आउटस्टैंडिंग लेडी ल ओ ऑफ़ द जोन रनर अप ,प्लैटिनम अवार्ड, टॉप परफॉर्मर फॉर जूनियर जैसी , इंक्रेडिबल सेलिब्रेशन फॉर जेसीआई वीक्स डे 7 , एक्सीलेंट परफॉर्मेर इन ट्रेनिंग एरिया , वूमेन एंपावरमेंट , बेस्ट परफॉर्मेर फॉर डे 2 ऑफ़ ट्रियो बिजनेस डेज ,परफॉर्मेंस फॉर बी2बी ,फ्यूचर ट्रेनिंग एरिया ,विंग का ओ एल ओ एस पी टॉप परफॉर्मर इन जनवरी मंथ इन लेडिज एरिया ,हाफ एलजीबी फॉर जोनकॉन , एप्रिसिएशन अवॉर्ड फॉर जेसी वीक सेलिब्रेशन , एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट फॉर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज , सर्टिफिकेट फॉर फ्यूचर ट्रेनिंग ।जोन ट्रेनर ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट शिल्पा काबरा और चंचल पलसानिया को मिला ।
सेक्रेटरी कल्पना गुप्ता , प्रकृति श्रीवास्तव दोनों दिन मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *