भोपाल। मध्यप्रदेश में ACS रैंक के एक आईएएस अफसर का सेक्स वीडियो वायरल हुआ है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के इस अफसर के इस वायरल वीडियो से हड़कंप मच गया है। वीडियो में उक्त IAS न केवल महिला के हाथ से शराब पीते दिख रहे हैं बल्कि उसके बाद दोनों के सम्भोग का भी दृश्य इसमें शूट हुआ है।
IAS ने महिला के हाथ से पी शराब फिर किया सेक्स, वीडियो वायरल
