अभनपुर के विकाश कार्य में जनप्रतिनिधियों के अवैध कब्जे बने बाधा
अभनपुर नगर पंचायत में इन दिनों नेशनल हाइवे के किनारे बरसो से विलुप्त पड़े नाले की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जिसकी वजह से समस्त दुकानों के सामने बने पाटो को जे सी बी मशीन से तोड़वाया जा रहा है ताकि नाले की पूर्ण तरह से सफाई की जा सके , परंतु वही दूसरी तरफ ये भी देखने को मिल रहा है कि नाले के ऊपर कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से किये गए निर्माण कार्यो पर नगर पंचायत cmo द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है , बताया जा रहा है कि कब्जाधारियों को पार्षदों का संरक्षण प्राप्त है इसी वजह से कार्यवाही करने में अधिकारियो के हाथ पांव फुल रहे है , कब्जाधारी में एक लोकल पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है
प्रशाशन के इस भेदभाव से आमजनों में बेहद आक्रोश व्याप्त है एवं कुछ लोगो ने इस बात की शिकायत ऊपर तक करने की मंशा भी बना ली है