डॉ. रामेश्वर सोनवानी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को अक्षय तृतीया (अक्ती) एवं भगवान परशुराम जयंती की बधाई एवं शुभकामनायें दिया.

डॉ. रामेश्वर सोनवानी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को अक्षय तृतीया (अक्ती) एवं भगवान परशुराम जयंती की बधाई एवं शुभकामनायें दिया.

सिटी डेंटल हॉस्पिटल डंगनिया रायपुर के संचालक डॉ. रामेश्वर सोनवानी ने समस्त प्रदेश वासियों को अक्षय तृतीया एवं भगवान विष्णु के छठवें अवतार श्री परशुराम जयंती की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इस पर्व को अक्ती के नाम से मनाया जाता है, आज के दिन को बहुत ही शुभ मुहूर्त के रूप में देखा जाता है और शादी ब्याह एवं खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है, मान्यता के अनुसार आज के दिन वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह पावन दिन 26 अप्रैल, रविवार को पड़ रहा है। इस दिन किए गए कार्यों में सफलता अवश्य मिलती है !
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान बहुत ही शुभ होता है। धार्मिक ग्रंथों में दान के महत्व को बताया गया है। किए गए दान का कई गुना फल मिलता है। इस दिन अपनी क्षमता के अनुसार दान अवश्य करें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को खुश करने के लिए श्री लक्ष्मी सूक्त और विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें। आज ही के दिन पांच पांडवो को अक्षय पात्र की प्राप्ति हुई थी जिसमे अनाज का भंडार हमेशा भरा होता था, यही अक्षय पात्र की भूमिका आज हमारे किसान भाईयों के द्वारा निभाया जा रहा है जिससे हमारे देश में अनाज का भरपूर भंडार भरा हुवा है तो आज हम उन सभी किसानों को दिल से धन्यवाद भी देते हैं जिनके सौजन्य से हमारे देश वासियो का भरण पोषण हो रहा है. भगवान से दुवा है कि हमारा देश व प्रदेश जल्द से जल्द कोरोना महामारी से मुक्ति पाए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *