रायपुर लोकसभा चुनाव को लेकर शास्त्री बाजार में नुक्कड़ नाटक कर प्रचार प्रसार किया एवं प्रमोद दुबे को वोट डालने लोगों से अपील कर देशमें राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने नुक्कड़ का आयोजन किया!इस दौरान प्रमुख रूप से पार्षद जीतू भारती, शहर अध्यक्ष संजय सोनी, झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश सचिव शैलेंद्र नायक,जय तांडी,किशन डोंगरे,राजेंद्र प्रधान, सुमन सोना, पंकज सोना, दशरथ तांडी,गोपाल भारती,राजा महानंद, रामा प्रधान, जयेश रात्रे,बजरंग तांडी, अमित बाघ सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे!
रायपुर लोकसभा चुनाव को लेकर शास्त्री बाजार में नुक्कड़ नाटक कर प्रचार प्रसार किया एवं प्रमोद दुबे को वोट डालने लोगों से अपील की
