रायपुर। सत्ता परिवर्तन के बाद जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर मौजूद विधायकों ने कहा पिछले सरकार ने क्या किया ओर क्या नहीं क्या… विधायकों ने कहा सरकार की जनघोषणा पत्र को कैसे इम्पीलिमेंट किया जा सकता है इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता कहीं गई है… पूर्व मंत्री व विधायक धनेंद्र साहू ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार के माध्यम से आर्थिक विकास पर कार्य करने पर जोर दिया। पूर्व मंत्री विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पर चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री डॉ.शिव डहरिया ने कहा पंचायती राज का गठन का उद्देश्य का क्रियान्वयन कैसे किया जाए उस पर अधिक काम करने की जरूरत है… उन्होंने कहा पिछले 15 सालों में पंचायती राज को दरकिनार कर दिया गया था… पूर्व सरकार और अधिकारियों ने सीधे काम करते थे लेकिन जिला पंचायत के माध्यम से सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके। उन्होंने कहा कांग्रेस को जनता ने जो जनादेश दिया है उस जनादेश का सभी को सम्मान करना है…मंत्री डहरिया ने कहा वृद्धावस्था पेंशन समय सीमा से पहले देने की व्यवस्था की जाए। जिससे कि किसी को भटकने की स्थिति निर्मित न हो… उन्होंने कहा लोगों की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान मंत्री शिव डहरिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, अनिता शर्मा, प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी सहित तमाम अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं का इमानदारी से क्रियान्वयन की शपथ ली। सामान्य सभा में मौजूद मंत्री और विधायकों ने बैठक में कृषि विभाग द्वारा रबि फसल सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था, फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन, उघोग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना, जल संसाधन, महिला बाल विकास से जुड़ी योजनाओं पर काम करने पर जोर दिया गया।