गाजियाबाद, 23 अक्टूबर (भाषा) गाजियाबाद पुलिस ने तकरीबन एक करोड़ रुपये की कीमत के दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लुओं को बचाया है जिन्हें दीपावली की रात में बलि देने के लिए एक तांत्रिक को सौंपा जाना था। पुलिस ने बताया कि दो शख्स मोटरसाइकिल पर इन उल्लुओं को तांत्रिक के पास ले जा रहे थे। दोनों को वैशाली इलाके में सेक्टर 5-6 पुलिया के समीप गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों की पहचान सुमित तथा प्रदीप के रूप में की है। उन्होंने एक बाल्टी में उल्लुओं को छिपा रखा था। दिवाली की रात को लोग भगवान लक्ष्मी की पूजा करते हैं और तांत्रिक देवी की सवारी उल्लू की बलि देते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे दुर्भाग्य दूर होगा और खुशहाली आएगी। पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि उल्लुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है और अधिकारी इलाके में सक्रिय तांत्रिकों का पता लगाने तथा उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों पक्षी तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
Source: Uttarpradesh