मंत्री सतीश महाना ने अधिकारी की लगाई क्लास, पूछा- कोई एक काम बताइए, जो आपने किया है

अनिल शर्मा,आगरा
आगरा में मंडलायुक्त सभागार में बुधवार को हुई मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में के आरएम उस समय बगलें झांकने लगे जब कैबिनेट मंत्री ने उनसे यह पूछ लिया कि कोई एक काम वे ऐसा बता दें, जो उन्होंने किया हो। यहां आई कुल शिकायतों में 80 प्रतिशत यूपीएसआईडीसी से संबंधित थीं। मंत्री के सवाल के जवाब में आरएम ने जब यह कहा कि बहुत सारे काम हैं, जो उन्‍होंने किए हैं। इस पर कैबिनेट मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि यदि इतने ही कार्य किए होते तो आपकी इतनी तारीफें नहीं आतीं।

यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में लाइट न लगने की शिकायत पर जब आरएम विनोद कुमार से मंत्री ने पूछा तो उन्होंने तीन महीने का समय मांगा। इस जवाब से कैबिनेट मंत्री और आग बबूला हो गए और कहा कि जल्‍द से जल्‍द शिकायतों का निस्‍तारण हो जाना चाहिए।

सतीश महाना ने दिया अल्टिमेटम
में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने मंडलायुक्‍त अनिल कुमार को निर्देश दिए कि सभी शिकायतें उन्‍हें भेजी जाएं। साथ ही शिकायतों का समाधान तीन महीने में हो जाए। अल्टिमेटम देते हुए सतीश महाना ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक में राज्‍यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह सहित सांसद प्रफेसर एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर भी मौजूद थे।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *