यूपी के वाराणसी जिले में एक तोते की गुमशुदगी का अनूठा केस सामने आया है। ‘एलेक्स’ नाम के एक तोते के लापता होने के पोस्टर शहर के कई इलाकों में लगाए गए हैं। पोस्टर में तोते का पता बताने या खोजकर लाने वाले को 5100 रुपये का पुरस्कार और दीपावली पर तोहफा देने की घोषणा की गई है। वहीं तोते के मालिक का मार्मिक संदेश सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
दरअसल, वाराणसी शहर के शेषमन बाजार (दारानगर) की शिखा मौर्य को काफी समय पहले एक तोता तब मिला था जब वह बहुत छोटा था। इसका नाम एलेक्स रखा गया और पालन पोषण करने के साथ ही उसे बोलचाल में पारंगत किया गया। बीते शुक्रवार को एलेक्स उड़कर कहीं चला गया। इसके बाद शिखा के परिवार के लोगों ने पास-पड़ोस से लेकर थाने तक जानकारी की पर एलेक्स का कहीं पता नहीं चला।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
अब एलेक्स को पाने के लिए 5100 रुपये के इनाम वाले पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है कि पालतू तोता उड़कर कहीं आसपास ही किसी घर में पहुंच गया और किसी ने उसे पकड़ लिया है। उसे लौटाने के लिए पोस्टर में शिखा वर्मा का नाम और पता मोबाइल नंबर सहित दिया गया है। उधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एलेक्स की कई तस्वीरें और मार्मिक अपील के साथ लिखा गया है कि एलेक्स मिल जाए तो उपरोक्त पते पर इनाम और दीपावली तोहफा आपका इंतजार कर रहा है।
Source: Uttarpradesh