मथुरा, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में लोकनिर्माण विभाग के एक अभियंता के मकान में हमला कर दिया और किरायेदार परिवार तथा नौकर को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात लूट लिए। एसपी (सिटी) अशोक कुमार मीणा ने बताया, ‘थाना सदर बाजार के अंतर्गत कृष्णापुरी कालोनी में दोपहर चार-पांच बदमाश पीडब्ल्यूडी विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत कैलाश चंद्र गुप्ता के मकान में घुस गये और वहां मौजूद उनके नौकर और किरायेदार को परिवार सहित बंधक बना लिया।’’ उन्होंने बताया कि बदमाशों ने किरायेदार के डेढ़ लाख रुपए के जेवरात तथा कैलाश गुप्ता के यहां से ढाई लाख की नकदी और सात लाख रुपए मूल्य के जेवर लूट लिए। इसी बीच एक बदमाश के तमंचे से गोली चल जाने के कारण उसके घायल हो जाने से सभी बदमाश आनन-फानन में भाग गए। मीणा ने बताया, ‘घटना के समय मकान मालिक आगरा में थे, वह इन दिनों वहीं तैनात हैं। घर में उन्होंने एक नौकर को छोड़ रखा था तथा दूसरी मंजिल पर एक किरायेदार रख रखा है जो अपने परिवार के साथ रहता है।
Source: Uttarpradesh