17 जनवरी 2025 को कुलपति डॉ.आर.आर.बी.सिंह के एवं अधिष्ठाता एवं निदेशक विस्तार डॉ. संजय शाक्य के निर्देशन में पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दंतेवाड़ा जिले के पशु सखी एवं किसानों के लिए “तीन दिवसीय बकरी पालन प्रबंधन एवं उद्यमिता विकास में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं सर्टिफिकेट वितरण प्रभारी कुलपति, अधिष्ठाता एवं निदेशक शिक्षण डा सुशांत पाल, निदेशक फार्म डॉ धीरेन्द्र भोंसले,प्रशिक्षण आयोजक, प्रशिक्षण कॉर्डिनेटर डॉ मीनू दुबे, प्रशिक्षण आयोजक डॉ रामचंद्र रामटेके, दंतेवाड़ा के प्रोग्राम अधिकारी नितिन देवांगन, डॉ. भारती, डॉ रजनी, डॉ भुवनेश कंवर, प्राध्यापक गणों तथा प्रदेश के दंतेवाड़ा जिलो से आए 50 प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रीति एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ साबिर अनंत के द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बकरी की नस्ल, नस्ल सुधार, मेमने,बकरी का आवास, प्रबंधन, बीमारी, रोकथाम, टीकाकरण, कम लागत मे आहार प्रबंधन , शासन अंतर्गत विभिन्न योजना, एन ल एम स्कीम, चारा इकाई भ्रमण एवं अन्य फार्म का भ्रमण कराया गया।