*समर कैंप में बच्चो के साथ माताओं ने वॉल पेंटिंग कर लोगो को मतदान के लिए किया प्रेरित*

*समर कैंप में बच्चो के साथ माताओं ने वॉल पेंटिंग कर लोगो को मतदान के लिए किया प्रेरित*

************************जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में ,नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ,सह नोडल अधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में कृति फाईन आर्ट्स इंस्टीट्यूट में चल रहे समर कैंप में धमतरी में शत मतदान के लिए समर कैंप में बच्चो के साथ माताओं ने वॉल पेंटिंग कर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया ,
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनोरोग चिकित्सक जिला अस्पताल डॉ रचना पदमवारने कहा की लोकतंत्र की सुरक्षा हेतु अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें ,
डॉ मंजु गुप्ता फिजियोथैपिस्ट ने कहा की हमारा मतदान जाति, वर्ग, धर्म, मजहब, संप्रदाय, भाषा, क्षेत्र से ऊपर उठकर राष्ट्र उत्थान में हो, पूर्ण निष्पक्ष हो ,
विशिष्ट अतिथि श्रीमती जागृति मुंजवानी,महक डोडवानी, कनक मुंजवानी, सोनम मंगलानी ने मतदान के लिए निर्धारित तिथि 26 अप्रैल को अपने सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित किया ।
कृति फाइन आर्ट्स स्कूल की संचालिका जानकी गुप्ता ने कहा कि माता-पिता को जागरूक करने का एक माध्यम बच्चे भी है,समर कैंप में मतदाता जागरूकता अभियान का एक उद्देश्य यह भी है कि बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों को अपने मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। बच्चे चुनाव के प्रति अपने घर व आसपास में एक सकारात्मक वातावरण तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
नव कलाकारों मौलीका साहू ,लवीश मुंजवानी , मान्या मुंजवानी, रुही ,प्रथम, आन्या मंगलानी , आव्या गोविंदानी,भाविका मुंजवानी,साहिल ,टीना डोडवानी, दर्शन अग्रवाल ,देवांशू गुप्ता, हर्षिव ,भाविका ,विराट ,समृद्धि , हर्षाली ,अनन्या,संस्कृति गुप्ता , एलजिया सईद,आर्या जैन ,कुंजन बरडिया ,गौरवी सिन्हा और उनकी माताओं जीने चित्रकला एवम् वॉल पेंटिंग ,रंगोली ,मेहंदी के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *