नई दिल्लीभारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान ने हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट में 20 वर्ष पूरे किए। इस दौरान भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में एकतरफा 3-0 से हराया। इस खास मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कप्तान मिताली राज को बधाई देते हुए ट्वीट किया। जिसपर मिताली ने भी सचिन को धन्यवाद कहा।
इसी पोस्ट पर एक यूजर ने यह कहते हुए मिताली को ट्रोल किया कि उन्हें तमिल नहीं आती। यूजर ने लिखा- उनको तमिल नहीं आती है, वो सिर्फ अंग्रेजी, तेलुगू और हिंदी में बात करती हैं। इस यूजर के अलावा भी कइयों ने उन्हें ट्रोल किया। इस पर भारतीय महिला टीम की वनडे कप्तान ने यूजर को कड़ा जवाब दिया।
उन्होंने लिखा- तमिल मेरी मातृभाषा है, मुझे तमिल बोलना आता है और मुझे तमिलनाडु में रहने पर गर्व है। इससे बढ़कर मुझे भारतीय होने पर गर्व है।’
उन्होंने आगे लिखा- मेरे डियर सुगू हर रोज मेरे हर पोस्ट पर आपका आलोचना करना मुझे बताता है कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चहिए।’ इतना ही नहीं भारतीय महिला क्रिकेटर ने ट्रोर्ल्स के लिए पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट का फेमश गाना ‘काम डाउन’ भी शेयर किया है।
Source: Sports