फर्स्ट वीकेंड फाइव-डे का फायदा मिला। ऑल-टाइम ओपनिंग डे रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिल्म पहले वीक में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रेकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और अभी इसके और कमाल दिखाने की उम्मीद है।
Boxofficeindia.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को फिल्म ने 9वें दिन 9 करोड़ रुपये की बढ़त की। एक वीक पूरा करने के बाद फिल्म ने कुल 226.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
वॉर को हॉलिडे पीरियड का काफी फायदा मिला जिससे पहले ही वीक में इसने काफी अच्छी कमाई कर ली। जबरदस्त ओपनिंग के बाद फिल्म के दो दिन अच्छे नहीं रहे। इसके बाद सोमवार और फिर दशहरे की छुट्टी से इसका कलेक्शन बढ़ना शुरू हुआ।
बता दें कि वॉर रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के लिए भी हाइएस्ट नेट ग्रॉसर बन चुकी है क्योंकि इसने 6 दिन में ही कृष 3 और बागी 2 का ओवरऑल कलेक्शन पार कर लिया है। फिल्म कबीर सिंह और उरी के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म जिस तरह से चल रही है यह इस लिस्ट में टॉप पर भी पहुंच सकती है।
Source: Bollywood